Tuesday, December 26, 2017

25 दिसंबर से 8 जनवरी तक कोई भी विद्यालय खुला मिले तो करें शिकायत, मान्यता होगी रद्द

साभार: भास्कर समाचार
परीक्षाओं का बहाना बनाकर अवकाश अवधि में भी स्कूल लगाने वाले मुखियाओं के खिलाफ शिक्षा विभाग शिकंजा कसेगा। सरकार ने 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। यदि इस अवधि में
विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया तो स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे स्कूलों पर निगाह रखने के आदेश जारी किए हैं। निर्देश जारी किए हैं कि अवकाश अवधि के दौरान यदि कोई स्कूल लगाया जाता है तो उस पर निगाह रखें और रिपोर्ट भी भेजें। एेसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मान्यता भी रद्द की जा सकती है।