Monday, December 25, 2017

तीन तलाक बिल महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ, कई परिवार बर्बाद हो जाएंगे - मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

साभार: भास्कर समाचार
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक बिल को महिला अधिकारों के खिलाफ बताया है। दावा किया कि इससे कई परिवार बर्बाद हो जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि यह मुस्लिम पुरुषों से तलाक का अधिकार छीनने
की बहुत बड़ी साजिश है। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक नाम के इस बिल में एक साथ तीन तलाक देना अपराध माना गया है। अगले हफ्ते यह संसद में पेश होगा। रविवार को बैठक के बाद बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा, 'बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी पीएम से मिलकर बिल रोकने की मांग करेंगे।'