Sunday, December 31, 2017

पद्मावती: घूमर डांस सुधारना पड़ेगा, फिल्म का नाम होगा पद्मावत: 5 बदलावों के बाद ही रिलीज होगी फिल्म

साभार: भास्कर समाचार
विवादों में फंसी फिल्म पद्मावती की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। सीबीएफसी/सेंसर बोर्ड बिना कोई कट लगाए फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने काे तैयार हो गया है। लेकिन इससे पहले 5 बदलाव की शर्त रखी है। इनके
तहत फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखना होगा। घूमर डांस में सुधार करने होंगे। सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि पांचों बदलावों के बाद ही रिलीज की मंजूरी देंगे। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी बदलाव करने को तैयार हैं। उधर, राजपूत करणी सेना ने फिर फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी है। 

  • इसका नाम पद्मावत करना होगा। भंसाली ने कहा था कि फिल्म काल्पनिक रचना पर आधारित है। 
  • पात्र की गरिमा के अनुसार घूमर डांस में सुधार करना होगा। विरोधियों का कहना है कि राजपूत रानियां घूमर नहीं करती थीं। 
  • डिस्क्लेमर देना होगा कि यह सती प्रथा काे महिमामंडित नहीं करती है। विरोध करने वाले तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। 
  • फिल्म काल्पनिक होने का डिस्क्लेमर देना होगा। पिछले आवेदन में ऐसा नहीं था। 
  • ऐतिहासिक स्थलों के गलत या भ्रामक संदर्भों को बदलना होगा।