Monday, December 25, 2017

HTET शांतिपूर्वक संपन्न, 90 % रही उपस्थिति, नकल का कोई केस नहीं आया सामने

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणाअध्यापक पात्रता परीक्षा रविवार प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षार्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत रही। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि परीक्षा में नकल
का कोई भी केस नहीं पकड़ा गया है। इसमें शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बोर्ड के अध्यक्ष सचिव द्वारा बोर्ड मुख्यालय स्थित हाई टेक कंट्रोल रूम में प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग भी की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से लाइव कवरेज, आधार-आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति, मैटल डिटेक्टर से तलाशी, वीडियोग्राफी तथा जैमर व्यवस्था के चलते बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न हो पाई। बोर्ड द्वारा 543 परीक्षा केंद्रों पर 8800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।