Sunday, December 31, 2017

इमेज मैनेजमेंट: सोच को ऐसे प्रभावित करता है आपका पहनावा

साभार: भास्कर समाचार
अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्स एंड बॉयज ने एक विज्ञापन जारी किया था जिसका स्लोगन था- 'ड्रेस राइट, यू कान्ट अफोर्ड नॉट टू'। पहनावा दरअसल ऐसा यंत्र हैं जो आपकी सोच और एनर्जी दोनों को ही बूस्ट करता है।
प्रोफेशनल स्पीकर मार्क जॉर्डन कहते हैं कि अच्छा दिखने से आप सामने वाले को खुद के बारे में ये संदेश देते हैं कि आप बेहतर मूड में हैं, आपके पास पूरे अधिकार हंै, आप पूरी तैयारी के साथ काम करते हैं, हमेशा होशियार रहते हैं और यह भी कि आप सफल हैं। 1955 में हुए एक शोध में पाया गया था कि बिजनेस सूट पहनना भी अधिकार जताता है। बहुत से शोध ये भी दावा करते हैं कि काम पर सूट या ब्लेजर पहनकर जाने से कर्मचारियों की उत्पादकता कम से कम पांच गुणा तक बढ़ जाती है। आपकी दिखावट केवल आपसे ही नहीं दूसरों से भी बात करती है। पहनावा देखकर लोग आपके बारे में अपनी सबसे पहली राय कायम कर लेते हैं। अच्छा पहनावा सामने वाले पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। अच्छा पहनावा ये भी बताता है कि आप खुद की बहुत इज्जत करते हैं और इस तरह दूसरे भी आपको इज्जत देने पर मजबूर हो जाते हैं। जबकी खराब पहनावा नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है। आपके लापरवाह, अप्रभावी और महत्वहीन होने का संदेश देता है।