Wednesday, December 27, 2017

नए प्रतिबंधों के कारण लाचार हो बातचीत की राह पर सकता है उत्तर कोरिया - द. कोरिया

साभार: भास्कर समाचार

दक्षिण कोरिया ने उम्मीद जताई है कि उत्तर कोरिया अगले साल अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर अमेरिका से बातचीत और दक्षिण कोरिया से कुछ हद तक मैत्रीपूर्ण संबंधों की पहल कर सकता है। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने 2018 को लेकर संभावनाओं पर एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। इसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया चाहेगा कि उसके परमाणु हथियारों को मान्यता दी जाए। 
लंबी दूरी की मिसाइल ह्वासोंग-15 का 29 नवंबर को परीक्षण करने के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 22 दिसंबर से उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत उत्तर कोरिया को पेट्राेलियम पदार्थों के निर्यात पर 90% की कटौती की गई है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि नए प्रतिबंधों से उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन बातचीत की राह पर आने को मजबूर होगा।