साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सर्दियों के अवकाश में विद्यार्थी इंजीनियरिंग की तैयारी कर पाएंगे। वहीं अंग्रेजी भाषा में सॉफ्ट स्किल डेवलप कर पाएंगे। पंचकूला स्थित उत्कर्ष सोसाइटी ने सीनियर सेकंडरी कक्षाओं के
विद्यार्थियों के लिए भविष्य की प्लानिंग के लिए कदम उठाया है। स्कूलों में एजुसेट डीटीएच के माध्यम से इंजीनियरिंग की तैयारी सॉफ्ट स्किल डेवल्प करने के लिए इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा। जिसको लेकर उत्कर्ष सोसायटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ब्रॉडकास्ट के बारे में सूचना भेजी गई है।
विद्यार्थियों के लिए भविष्य की प्लानिंग के लिए कदम उठाया है। स्कूलों में एजुसेट डीटीएच के माध्यम से इंजीनियरिंग की तैयारी सॉफ्ट स्किल डेवल्प करने के लिए इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा। जिसको लेकर उत्कर्ष सोसायटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ब्रॉडकास्ट के बारे में सूचना भेजी गई है।
स्कूलों में उत्कर्ष सोसायटी की ओर से डीटीएच एजुसेट के जरिये दिसंबर से 8 जनवरी तक से 4 बजे तक सॉफ्ट स्किल डवलप करने के लिए इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसके जरिये विद्यार्थी स्कूलों में आकर इन कक्षाओं का लाभ ले सकते हैं। विद्यार्थियों को अवकाश के दौरान AIEEE की तैयारी के लिए डीटीएच एजुसेट पर केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ विषयों में Electrostatics, Current and Electricity, Magnetism, Solid State, Solution, Electro-chemistry, Matrices, Vectors, 3-D Geometry आदि विषयों का प्रसारण किया जाएगा। जिसके जरिये विद्यार्थी इंजीनियरिंग की भी तैयारी कर पाएंगे।
फिजिक्स: 10.00 से 11:30 बजे
केमिस्ट्री: 11:30 से 1:00 बजे
मैथ: 1:00 से 2:30 बजे
सॉफ्ट स्किल: 2:30 से 4 बजे
- उत्कर्ष सोसायटी की ओर से इंजीनियरिंग सॉफ्ट स्किल कक्षाओं के डीटीएच एजुसेट पर प्रसारण की सूचना भेजी गई है। जिससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा-डॉ. यज्ञदत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा