साभार: जागरण समाचार
पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की सोमवार को मुलाकात होगी। मुलाकात के बिंदुओं को पाकिस्तान सरकार ने रविवार को साफ कर दिया। विदेश मंत्रलय ने
बताया कि जाधव की मां और पत्नी सोमवार को नियमित विमान सेवा से इस्लामाबाद आएंगे और वे बंदी से मुलाकात के बाद उसी दिन वापस भारत लौट जाएंगे।
जाधव के साथ मुलाकात में भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह उनके साथ रहेंगे। कुलभूषण जाधव को तालिबान ने ईरान के सीमावर्ती इलाके से अगवा किया था और उसके बाद उन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों के हवाले कर दिया।
20 को जारी हो चुका है वीजा: पाकिस्तानी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव से मुलाकात के बिंदुओं को स्पष्ट किया है। प्रवक्ता के अनुसार यह मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय के दफ्तर में होगी और मुलाकात की फोटो और वीडियो जारी किए जाएंगे।