Sunday, December 31, 2017

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने चार साल बाद खेला ड्रॉ

साभार: भास्कर समाचार
आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ (102*) ने 23वां टेस्ट शतक लगाकर एशेज सीरीज में इंग्लैंड की पहली जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट की तीसरी पारी में 4 विकेट पर 263 रन बनाकर
मैच ड्रॉ कराया। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में करीब डेढ़ दिन बैटिंग करते हुए 124.2 ओवर खेले। स्मिथ का यह सीरीज में तीसरा शतक है। वे 1985 के बाद ऐसे पहले कप्तान है, जिसने एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड गावर ने ऐसा किया था। 
अंतिम दिन 80.3 ओवर में बने 160 रन: इंग्लैंडने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 164 रन की बढ़त ली थी। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट 65 रन पर झटक लिए थे। उस वक्त इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा लिया। मैच के आखिरी दिन 80.3 ओवर का खेल हुआ। इन ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन बनाए। इंग्लैंड सिर्फ दो विकेट ही झटक सका। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने इससे पहले 2013 में ड्रॉ खेला था। ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज पहले ही 3-0 से जीत चुका है। 
कुक 'मैन ऑफ मैच': करिअर का पांचवां दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टेयर कुक (244*) मैन ऑफ मैच चुने गए। 1997 के बाद यह पहला मौका था जब इंग्लैंड के किसी ओपनर ने 'कैरी बैट' किया, यानी अंत तक आउट नहीं हुआ। 
चौथे साल 1000 से अधिक रन बनाए: यह मैच पूरी तरह स्मिथ के नाम रहा। उन्होंने सीरीज में तीसरा शतक बनाया। इसके साथ ही वे कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 1305 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने लगातार चौथे साल 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले सिर्फ रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने ऐसा किया है।