साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पंजाबी पढ़ा रहे टीचरों को जल्दी ही पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को ऐसे टीचरों की वरिष्ठता सूचियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री प्रो.
रामबिलास शर्मा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पंजाबी अध्यापक एवं भाषा कल्याण सोसायटी से संबंधित एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। इससे पहले प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री को उनके कार्यालय में मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि सीएंडवी पंजाबी के अध्यापकों का 6 मई 2016 को पीजीटी पंजाबी के पद पर प्रमोशन हुआ था, लेकिन विभाग ने वरिष्ठता सूची ही नहीं बनाई। इस वजह से संबंधित अध्यापकों को पदोन्नति का कोई फायदा ही नहीं मिला है। इस पर शिक्षा मंत्री ने विभाग के निदेशक को पंजाबी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची बनाने और प्रमोशन करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में पंजाबी अध्यापक एवं भाषा कल्याण सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष करनैल चंद, सचिव गुरजिंदर सिंह, देवेंद्र मोहन सिंह करनाल, साहब सिंह अंबाला, रणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरविंद्र कौर समेत कई अध्यापक शामिल रहे।