साभार: भास्कर समाचार
मोबाइल यूजर अक्सर बैटरी जल्दी चार्ज न होने की दिक्कत से परेशान होते हैं। कई बार नई डिवाइस भी फोन की बैटरी को पूरा चार्ज करने में ज्यादा समय लेने
लगती है। ऐसे में यदि आप कुछ कॉमन टिप्स को फॉलो करें तो आपका स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो सकता है। आज हम ऐसी ही कुछ कॉमन टिप्स बता रहे हैं।- स्मार्टफोन को हमेशा कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करें। जो चार्जर जिस फोन के साथ आया है, उसे उसी से चार्ज करना चाहिए। यदि आप नकली चार्जर का यूज करते हैं तो यह आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसी कंपनी के चार्जर का यूज करने से भी बचें, जिसका आप नाम ही न जानते हों। इस तरह की कंपनियां सस्ते दाम पर प्रोडक्ट्स बेचती हैं लेकिन यह डिवाइस के लिए अच्छे नहीं होते।
- चार्जिंग के समय फ़ोन को एयरप्लेन मोड पर रखने से भी फ़ोन जल्दी चार्ज होता है।
- फ़ोन चार्ज करते समय ब्लूटूथ और वाईफाई को बंद कर दें।
- फ़ोन को NFC मोड पर रखने से भी चार्जिंग पर असर पड़ता है। चार्जिंग के वक्त NFC मोड को भी ऑफ रखें।
- ज्यादातर फ़ोन्स में बैटरी सेवर मोड होता है। चार्जिंग के समय फ़ोन का बैटरी सेवर मोड ऑन कर दें।
- फ़ोन की ब्राइटनेस कम करने से भी फ़ोन जल्दी चार्ज होता है।
- चार्जिंग के दौरान इंटरनेट डाटा ऑफ कर दें।