Friday, November 24, 2017

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आज से नागपुर में, सीधा प्रसारण सुबह 9:30 से

साभार: भास्कर समाचार
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेते हुए उतरेगी। भारत को श्रीलंकाई टीम ने कोलकाता में हुए पहले मैच में कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय टीम
अगर दूसरा मैच जीत लेती है तो वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम बन जाएगी। अभी 2017 में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 6-6 जीत के साथ बराबरी पर है। यह मैच भी ग्रीन टॉप पर खेला जाएगा। हालांकि, यहां कोलकाता की तुलना में पिच पर कम घास नजर रही है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट की पहली पारी में खासा निराश किया। पुजारा को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का जज्बा ही नहीं दिखा सका। भारतीय टीम में नागपुर में दो अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। भुवनेश्वर और धवन इस मैच में नहीं खेलेंगे। 
पहली बार यहां एशियाई प्रतिद्वंद्वी से मैच। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेल चुके हैं अब तक। 5 टेस्टमैच खेले जा चुके हैं वीसीए क्रिकेट ग्राउंड, जामथा पर। इसमें से तीन में टीम इंडिया जीती। एक हार। एक ड्रॉ।