साभार: भास्कर समाचार
जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति रहे इमर्सन मनंगावा शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे जिम्बाब्वे के दूसरे राष्ट्रपति होंगे। सत्तारूढ़ जनू-पीएफ की गुरुवार को हुई बैठक में इमर्सन को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया।
रॉबर्ट मुगाबे के मंगलवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पहले से ही इमर्सन को राष्ट्रपति बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। उपराष्ट्रपति पद से 6 नवंबर को मुगाबे द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका चले गए मनंगावा बुधवार को स्वदेश लौटे। यहां पहुंचने पर पार्टी मुख्यालय में मनंगावा ने कहा, 'कि देश में रोजगार के सृजन के लिए अर्थव्यवस्था का विकास करने की जरूरत है। जिम्बाब्वे में 37 साल तक सत्ता में रहे रॉबर्ट मुगाबे ने उपराष्ट्रपति इमर्सन मनंगावा को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद सेना ने 15 नवंबर को मुगाबे, उनकी पत्नी ग्रेसी मुगाबे और करीबी सहयोगियों को नजरबंद कर दिया था। सेना और पार्टी के दबाव में मुगाबे ने 21 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था।