Tuesday, November 21, 2017

प्रद्युम्न हत्याकांड: बस सहायक अशोक की जमानत पर सुनवाई पूरी, फैसला आज

साभार: जागरण समाचार
प्रद्युम्न हत्याकांड में एसआइटी द्वारा गिरफ्तार बस सहायक अशोक की जमानत अर्जी पर फैसला मंगलवार दोपहर तीन बजे होगा। विशेष अदालत ने सोमवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
मंगलवार को न केवल अशोक की जमानत पर फैसला आएगा बल्कि मामला सीबीआइ अदालत में जाएगा या फिर विशेष अदालत में ही रहेगा, इस बारे में भी फैसला आएगा। गांव भोंडसी के नजदीक रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या स्कूल के ही बाथरूम में 8 सितंबर को कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गठित एसआइटी ने हत्या के आरोप में बस सहायक अशोक को गिरफ्तार किया था। सीबीआइ द्वारा एक छात्र की गिरफ्तारी के बाद अशोक की तरफ से जमानत की अर्जी दाखिल कर दी गई। सोमवार को दोबारा सुनवाई हुई। दोबारा सुनवाई के दौरान भी सीबीआइ ने यही दोहराया कि अशोक के खिलाफ सबूत नहीं है, लेकिन चार्जशीट दाखिल करने से पहले क्लीन चिट देना संभव नहीं।