साभार: जागरण समाचार
पराली के धुएं पर बढ़ रही सियासत हर पल नए रंग बदल रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बैठक करने का पत्र लिखा तो शाम
को उसके जवाब में केजरीवाल का ट्वीट आ गया। मनोहर लाल ने 13 व 14 नवंबर को दिल्ली और उसके बाद चंडीगढ़ में होने का हवाला देते हुए केजरीवाल को बैठक का निमंत्रण दिया है।
सीएम के इस पत्र के सार्वजनिक होते ही शाम को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर लाल दिल्ली में तो हैं मगर काफी व्यस्त हैं। उन्होंने दिल्ली में मुलाकात संभव नहीं होने की बात कही है और बुधवार को चंडीगढ़ बुलाया है। इसलिए मैं मीटिंग करने बुधवार को चंडीगढ़ जाऊंगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रदूषण की समस्या के लिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां करीब 40 हजार परिवारों द्वारा 40 हजार हेक्टेयर में खेती की जा रही है। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में क्या कदम उठाए हैं। समस्या के समाधान के लिए केंद्र द्वारा पंजाब को भेजी गई 97.58 करोड़ रुपए की धनराशि में से एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया है जबकि हरियाणा द्वारा 45 करोड़ में से 39 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।