Tuesday, November 14, 2017

रिश्तों में बदलाव: मोदी और ट्रंप की मुलाकात, वैश्विक भूमिका निभाएंगे दोनों देश

साभार: जागरण समाचार 
इसी साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्र के बाद से दोनों देशों के आपसी रिश्तों में जो बदलाव दिख रहा है, उसे एक बार फिर फिलीपींस की राजधानी मनीला में महसूस किया गया। सोमवार को प्रधानमंत्री
मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुआई में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एलान किया कि उनके रिश्ते सिर्फ द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इसका विस्तार पूरे एशिया और विश्व में फैला होगा। बैठक में आपसी हितों, सुरक्षा और रक्षा सौदों पर भी बात हुई। यह दोनों नेताओं के बीच दूसरी आधिकारिक मुलाकात थी। बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत तेजी से मजबूत हो रहे हैं। मैं महसूस करता हूं कि यह रिश्ता सिर्फ आपसी हितों के लिए ही नहीं है। हम एक साथ एशिया के भविष्य और समूची मानवता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
भारत-फिलीपींस में रक्षा समझौता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोडिगो दुतेर्ते से भेंट की। बैठक के बाद दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर दस्तखत हुए। इनमें एक समझौता रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में फिलीपींस से सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। दूसरी तरफ, दुतेर्ते ने अच्छी और सस्ती दवाएं बनाने के लिए भारतीय दवा निर्माता कंपनियों से अपने देश में निवेश करने का आग्रह किया।
नए गठबंधन की चर्चा: दोनों नेता आसियान और ईस्ट एशिया समिट में भाग लेने के लिए मनीला में हैं। एक दिन पहले ही भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के अधिकारियों की एक अलग बैठक हुई है। इन चारों देशों के इस नए गठबंधन को हाल के समय में वैश्विक कूटनीति की सबसे अहम घटना के तौर पर देखा जा रहा है।

भारत और अमेरिका के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और ये रोजाना नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। दोनों देश मिलकर पूरी दुनिया का भविष्य बदल सकते हैं। अमेरिका ने जब भी भारत का जिक्र किया है, बहुत गर्मजोशी से किया है। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री