साभार: जागरण समाचार
पंचकूला में डेरा मुखी को दोषी ठहराए जाने के बाद वहां पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी रमेश तनेजा को एसआइटी टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने फतेहाबाद पहुंचकर
स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ये कार्रवाई की। गिरफ्तार करने के बाद टीम आरोपी तनेजा को अपने साथ पंचकूला ले गई। रमेश तनेजा डेरा की 45 मैम्बरी कमेटी का सदस्य था। हिंसा भड़कने के बाद पुलिस द्वारा जारी डेरा समर्थकों की सूची में वह मोस्टवांटेड था। अब से पहले पंचकूला एसआइटी टीम ने पिछले माह एमएसजी के सीइओ सीपी अरोड़ा को यहां से गिरफ्तार किया था।
अरोड़ा फतेहाबाद में अपने रिश्तेदार के घर पर शरण लिए हुए था। मामले के अनुसार बुधवार देर रात को पंचकूला से एसआइटी के एससीपी मुकेश मल्होत्र के नेतृत्व में टीम यहां पर पहुंची। टीम ने शहर पुलिस को साथ लेकर डीएसपी रोड पर रमेश तनेजा के घर पर रेड की। यहां से रमेश तनेजा को काबू कर लिया। तनेजा का डीएसपी रोड पर ही प्रतिष्ठान है।
तनेजा के भाई का भीमांबस्ती में एमएसजी के नाम से प्रतिष्ठान है। तनेजा की गिरफ्तारी के बाद देर रात से यहां पर हडकंप की स्थिति है।
45 मेंबरी कमेटी को जारी हुए थे नोटिस: बताया जा रहा है कि पंचकूला में हुई हिंसा के बाद 45 मैंबरी कमेटी के सदस्यों को नोटिस जारी हुए थे। जिसमें फतेहाबाद जिला के 10 सदस्य शामिल हैं। नोटिस की सूची भी वायरल हुई थी। सूची के अनुसार रतिया के दो, टोहाना 3, कुकड़ांवाली व भट्टू का एक तथा फतेहाबाद के 3 सदस्य शामिल थे। सूची में फोटो व नंबर तथा घर का पता भी दर्शाया गया था। बताया जा रहा है कि डेरा से संबंधित मुख्य फैसले कमेटी ही लेती थी।