Friday, November 24, 2017

एशेज सीरीज: पहले दिन इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, 4 विकेट पर बनाए 196

साभार: जागरण समाचार 
एशेज सीरीज में पदार्पण के साथ शतक के करीब पहुंचे इंग्लैंड के जेम्स विंस (83) को रनआउट करके ऑस्टेलिया ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मैच में वापसी की। कप्तान जो रूट (15) और एलिस्टेयर कुक (02)
दोनों सस्ते में आउट हो गए, लेकिन विंस और मार्क स्टोनमैन (53) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 196 रन बनाए थे। 
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कुक को मिशेल स्टार्क (1/45) ने पवेलियन भेजा। उस समय स्कोरबोर्ड पर दो ही रन टंगे थे।
इंग्लैंड की 2010-2011 में एशेज सीरीज में 3-1 से जीत में सूत्रधार रहे कुक ने 766 रन बनाए थे, लेकिन वह उसके बाद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। विंस और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े। अभ्यास मैचों की चार पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक बनाने वाले स्टोनमैन चाय के समय 53 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी ओर विंस ने अपने पिछले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 42 रन को पीछे छोड़कर शानदार पारी खेली। विंस 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
वह जोश हेजलवुड (0/51) की गेंद पर तेजी से रन लेने के प्रयास में नाथन लियोन (0/40) के शानदार थ्रो पर रनआउट हो गए। इससे पहले उन्हें एक जीवनदान भी मिला था, जब लियोन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन ने विंस का कैच छोड़ा था। 
तब उन्होंने 68 रन बनाए थे। विंस ने इसका फायदा उठाते हुए 170 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके समेत 83 रन बनाए। विंस के आउट होने के बाद रूट को पैट कमिंस (2/59) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर डेविड मालान नाबाद 28 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि मोइन अली ने नाबाद 13 रन बनाए थे।