Thursday, November 23, 2017

रोडवेज के अस्थाई कर्मियों को नियमित के समान सिर्फ वेतनमान देने के निर्देश

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा परिवहन महकमे के डीजी ने सभी डिपुओं के महाप्रबंधकों को रोडवेज के अस्थाई कर्मचारियों को सिर्फ नियमित वेतनमान देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाते
हुए दिया है। इन कर्मचारियों को केवल नियमित वेतनमान ही मिलेगा। अन्य जो भी अलाउंस है, उसका लाभ नहीं मिलेगा। जबकि दूसरी ओर कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार दो साल पहले स्थाई हुए कर्मचारियों को अस्थाई कर रही है। कर्मचारी नेताओं ने चेताया कि यदि इन कर्मचारियों को फिर से कच्चा किया गया तो सरकार को उनके विरोध का सामना करना पड़ेगा, जो हड़ताल 28 दिसंबर को होनी थी, उसे पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। 
24 नवंबर को सभी डिपुओं पर कर्मचारियों की ओर से धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे। सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव एवं रोडवेज कर्मचारी नेता सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि 2015 में सरकार ने इन्हें नियमित कर दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार चली गई। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर दोबारा इन्हें कच्चा किया जा रहा है। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ एवं प्रदेशाध्यक्ष एवं रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता दलबीर सिंह किरमारा ने कहा कि मांगों समस्याओं के हल के लिए रोडवेज यूनियनों ने 28 दिसंबर को प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया हुआ है, यदि पक्के हो चुके चालकों-परिचालकों के मामले से छेड़छाड़ की गई तो इससे पहले ही सरकार को चक्का जाम या बड़ा आंदोलन झेलना पड़ सकता है।