Wednesday, November 1, 2017

सरकार के घोषित अवकाश पर निजी स्कूलों में कक्षाएं लगी तो रद्द हो सकती है मान्य

साभार: भास्कर समाचार
सरकार की तरफ से घोषित अवकाश पर निजी स्कूलों में छुट्टियां करने प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। जो घोषित अवकाश के दिन भी स्कूलों में बच्चों की
कक्षाएं लगवाते है। विभाग के इस कदम से निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। निजी स्कूल प्रबंधन प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण त्योहार महापुरुषों की जयंती आदि पर घोषित अवकाश को मान्यता नहीं देते और सरकारी आदेशों को धत्ता बताते हुए छुट्टी के दिन भी स्कूल में कक्षाएं लगवाई जाती है। जो शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ अन्याय खिलवाड़ है। सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा करने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। जो सरकारी अवकाश के बावजूद भी अपना स्कूल खुला रहता है और वहां कक्षाएं लगाई जाती है। रिपोर्ट के आधार पर इन स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में विभाग निजी स्कूल की मान्यता को भी रद्द कर सकता है।