Wednesday, November 1, 2017

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में अब ओबीसी को भी आरक्षण

साभार: जागरण समाचार 
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में सरकार अब अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भी आरक्षण देगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने केंद्र के तय आरक्षण नियमों के तहत एनटीएसई के दूसरे चरण में ओबीसी वर्ग को
आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है। फिलहाल ओबीसी वर्ग को इसका लाभ 2019 से मिलेगा, क्योंकि एनटीएसई 2018 की प्रक्रिया चालू हो चुकी है। इस परीक्षा के जरिये 11वीं, 12वीं, स्नातक और परास्नातक के प्रतिभाशाली छात्रों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाता है।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। अभी तक इस परीक्षा में सिर्फ एससी, एसटी और विकलांग वर्ग को ही आरक्षण दिया जाता था। इसके साथ ही मंत्रलय ने एनटीएसई के दूसरे चरण में दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए चुने जाने वाले छात्रों की संख्या को भी दोगुना कर दिया है। 
यानि अब यह हर साल दो हजार छात्रों को मिलेगी। अभी तक सिर्फ एक हजार छात्रों को ही प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। माना जा रहा है कि सामान्य वर्ग के बीच आरक्षण की नाराजगी को कम करने के लिए सरकार ने इस संख्या को दोगुना किया है। इसके अलावा मंत्रलय ने छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी वृद्धि की है।