जिन 293 चयनित जेबीटी ने व्यक्तिगत सत्यापन में हिस्सा नहीं लिया था और आयोग ने ऐसे चयनित की नियुक्ति रद्द करने का फैसला लिया था। ऐसे 293 चयनित जेबीटी को एक अंतिम अवसर दिया है। उन्हें 1, 4 5
नवंबर को पंचकूला आयोग कार्यालय में पहुंचकर जांच कराने के लिए बुलाया गया है। 2014 में जारी की गई जेबीटी की भर्ती कानूनी दांव पेंच में उलझी जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों के एचटेट-2011 की विशेष जांच की गई। चयनित उम्मीदवारों के शारीरिक सत्यापन एवं दस्तावेजों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में व्यक्तिगत तौर पर बुलाकर सत्यापन किया गया। अंगूठों के नमूने हस्ताक्षरों की जांच लैब में कराने के लिए कई मौके देने के बाद भी 293 चयनित ने इस जांच में हिस्सा नहीं लिया। एक रिट पिटीशन के मुताबिक रद्द किए गए चयनित आवेदकों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक और मौका दिया है। इसके तहत संबंधित आवेदक 1, 4, 5 नवंबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला में आयोग कार्यालय में सुबह 9 बजे व्यक्तिगत तौर पर पहुंचकर शारीरिक सत्यापन करवा सकता है। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।
जिन आवेदकों का चयन रद्द किया गया है, उन सभी 293 आवेदकों की सूची आयोग की वेबसाइट डाली गई है। जिसके मुताबिक 44400019 से 4440006121 तक 1 नवंबर को, 44406221 से 44414572 तक 4 नवंबर को 44414612 से 44420237 तक 5 नवंबर को अपना सत्यापन पंचकूला आयोग के कार्यालय में पहुंचकर दे सकते हैं।