साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा के आय के स्नोत की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया आयकर विभाग की टीम ने शुरू कर दी है। कोर्ट ने आयकर विभाग की याचिका पर बरामद सामान की जांच की अनुमति बुधवार को ही दी और इसके बाद
टीम सीधे शहर थाना पहुंची और यहां बरामद सामान का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया।
आयकर विभाग के सहायक निदेशक अन्वेषण दाता राम के नेतृत्व में आई टीम ने 17 अक्टूबर को शहर थाना से सर्च आपरेशन में बरामद सामान के निरीक्षण करने की अनुमति मांगी थी। शहर पुलिस ने अदालत से इस संबंध में निर्देश लाने को कहा जिसके बाद कोर्ट में याचिका दायर की गई। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस प्रशासन को जरूरी दस्तावेज आयकर विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इन निर्देशों में यह भी कहा कि यह पूरी कार्रवाई सिरसा पुलिस अधीक्षक की निगरानी में ही की जाएगी।
टीम के साथ साइबर एक्सपर्ट भी रहे मौजूद: आयकर विभाग की टीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सीधे शहर थाना पहुंची। उनके साथ साइबर एक्सपर्ट भी रहे। टीम ने यहां बरामद सामान की जानकारी लेने शुरू कर दी। साइबर एक्सपर्ट सीडी, हार्ड डिस्क, डीवीआर और पैन ड्राइव की जानकारी एकत्रित कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि एक्सपर्ट 92 से अधिक पैन ड्राइव का डाटा हासिल कर रहे हैं।
लॉकेट के रूप में भी बनी हैं पैन ड्राइव: पुलिस द्वारा बरामद सामान में कुछ पैन ड्राइव ऐसी बताई गई हैं जिनकी आकृति लॉकेट जैसी है। माना जा रहा है कि किसी को इन पैन ड्राइव पर शक न हो इसलिए इन्हें लॉकेट की शेप में तैयार किया गया है। इन पैन ड्राइव के डाटा की जांच आयकर की टीम वित्तीय लेन-देन व उससे जुड़े मामलों के दृष्टिगत करेगी।