हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट देने वालों को जोर का झटका धीरे से दिया है। बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के लिए आवेदन
फीस 6 सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी है। फीस बढ़ोतरी से शिक्षा बोर्ड को कम से कम करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा होगा। बता दें कि एचटेट में हरियाणा व आसपास के प्रदेशों के करीब 5 लाख से अधिक भावी शिक्षक परीक्षा देते हैं। पिछले एचटेट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस 600 रुपये थी। लेकिन इस बार बोर्ड प्रशासन ने यह फीस बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दी है। हालांकि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की फीस में छूट दी गई है। बता दें कि फीस बढ़ोतरी से शिक्षा बोर्ड का खजाना लबालब हो जाएगा। यहां यूं भी कह सकते हैं कि एचटेट पर होने वाला तमाम खर्च इसी फीस से ही निकल जाएगा। यदि एक छात्र की फीस में 400 रुपये अतिरिक्त बोर्ड के खजाने में गए तो 5 लाख छात्रों की फीस करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। यह अतिरिक्त आमदनी है।