Thursday, November 2, 2017

अमेरिका में फिर आतंकी हमला: अल्लाह हो अकबर बोलकर चढ़ा दिया लोगों पर ट्रक, आठ मरे

साभार: जागरण समाचार 
न्यूयॉर्क में 9/11 की घटना के बाद अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। विश्व व्यापार केंद्र के निकट मंगलवार को लोअर मैनहट्टन में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित उबर कैब के ड्राइवर ने लोगों पर मिनी ट्रक चढ़ा
दिया। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन घायल हो गए। छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो की अस्पताल में मौत हुई। वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले में 2600 से अधिक लोग मारे गए थे। हमले के लिए मिनी ट्रक को किराए पर लिया गया था। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे (अमेरिका में दोपहर के तीन बजे) उबर के ड्राइवर ने मिनी ट्रक को तेजी से साइकिल व फुटपाथ लेन की ओर मोड़ दिया। वह लोगों पर वाहन चढ़ाते हुए ‘अल्लाह हो अकबर’ चिल्ला रहा था।  
उज्बेक नागरिक था हमलावर: हमलावर की पहचान 29 साल के उज्बेक नागरिक सैफुल्लो साइपोव के रूप में हुई है, जो वर्ष 2010 में अमेरिका आया था।
जश्न में डूबा था देश: जब हमला हुआ, उस समय पूरा देश ‘हैलोवीन’ (इसमें लोग भूत जैसी वेशभूषा में एक-दूसरे को डराते हैं) के जश्न में डूबा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को दबोचने की कोशिश में फायरिंग की। भागने की कोशिश में उसने एक स्कूल बस में भी टक्कर मार दी।
हमलावर के पास था पेलेट गन: हमलावर ने पेंट बॉल और पेलेट गन ले रखा था। उसने शायद लोगों को डराने के लिए इन्हें अपने साथ रखा था। हमला करते वक्त उसने पेलेट गन हाथ में लेकर लहराया। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसने होम डिपो कंपनी का मिनी ट्रक कहां से किराए पर लिया था?