Friday, November 3, 2017

सीमापार से फायरिंग, आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक आतंकी मारा गया

साभार: भास्कर समाचार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि सेना के दो जवान शहीद हो गए और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। वहीं सांबा में पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान
शहीद हो गया। अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों के हमले में छह जवान घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के संबूरा गांव में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। सेना के दो जवान शहीद हुए और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। वहीं, सांबा जिले में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार सुबह 9:30 बजे बीएसएफ के गश्ती दल पर पाक रेंजरों ने फायरिंग की। इसमें बीएसएफ जवान तपन मंडल शहीद हो गया। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक की 3 चौकियां ध्वस्त हुई। उनके दो रेंजर घायल हुए हैं। कानाचक सेक्टर में पाक की 21 चिनाब रेंजर ने अपने टावर पर हरा कपड़ा बांधा। इसे नहीं उतारने पर बीएसएफ ने फायरिंग की। उधर, अनंतनाग जिले के लाजीबल में आतंकियों ने सुबह सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया। इसमें 6 जवान घायल हुए।