Saturday, December 2, 2017

अब मासिक टेस्ट (MAT) पर भी रहेगी बोर्ड की नजर, निगरानी के लिए अलग से गठित होगी टीम

साभार: भास्कर समाचार
सरकारी स्कूलों में होने वाले मासिक टेस्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया कि सरकारी स्कूलों में होने वाले मासिक टेस्ट में निगरानी
के लिए टीम गठित की जाए। टेस्ट से एक दिन पहले स्कूल का निरीक्षण किया जाए। जिले के 371 सरकारी स्कूलों में 4 दिसंबर से मासिक टेस्ट शुरू होंगे। खराब परिणाम को देखते हुए वर्ष 2016 में शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में मासिक टेस्ट अनिवार्य किया था।