मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट को कराने के लिए एलर्ट और मैसेज आपके पास भी आने लगे होंगे। इसके इलावा सरकारी की कई सारी स्कीम हैं, जिन्हें करना जरूरी कर दिया गया है। बैंक एकाउंट को 31 दिसंबर, 2017
और बाइल सिम कार्ड को 6 फरवरी, 2018 तक लिंक करना जरूरी है। इसके अलावा, पैन कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, पीएफ आदि के लिए भी आधार लिंक करना जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं कि कुछ मुख्य सेवाओं को आधार से लिंक करने का क्या है तरीका: Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।