Sunday, November 5, 2017

अपने PF अकाउंट को ऐसे करें आधार से लिंक

साभार: जागरण समाचार 
सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) खाता से भी आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। अगर अपने पीएफ एकाउंट को कर लेते हैं, तो भविष्य में पैसे निकालना या ट्रांसफर करना ज्यादा आसान हो जाएगा।
ऑनलाइन यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) को आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। यहां आपको बायीं तरफ नीचे पेज ‘ऑनलाइन सर्विस’ का विकल्प दिखेगा। यहीं पर नीचे ‘ई-केवाइसी पोर्टल ’ का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। यहां पर एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें आपको लिंक यूएएन आधार का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें आपसे कुछ नई जानकारी मांगी जाएगी। यूएएन नंबर और मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जाएगा। यहां उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें, जो UAN नंबर से साथ रजिस्टर है। डिटेल भरने के बाद UAN के साथ रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद पीएफ धारकों को अपने आधार नंबर को लिखना होगा। इसके बाद एक और ओटीपी आएगा। यह वन टाइम पासवर्ड उस नंबर पर आएगा, जो आधार नंबर के साथ लिंक है। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका यूएएन हो जाएगा।