Sunday, November 5, 2017

वाट्सएप पर ‘Delete for Everyone’ का यूं करें इस्तेमाल

साभार: जागरण समाचार 
वाट्सएप पर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को एंड्रॉयड, आइओएस, विंडोज और वेब यूजर के लिए जारी कर दिया गया है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल तभी संभव हो पाएगा, जब दोनों यूजर के पास वाट्सएप का लेटेस्ट
वर्जन हो। कई बार ऐसा होता है कि आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं, उसे न भेजकर किसी और को भेज देते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार शर्मिदगी भी उठानी पड़ती है। अब वाट्सएप का नया फीचर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट करने की सुविधा देता है। 7 मिनट के बाद मैसेज को डिलीट करना संभव नहीं होगा। हालांकि जिस मैसेज को आपने डिलीट किया है, प्राप्तकर्ता को पता चल जाएगा कि आपने कुछ डिलीट किया है। डिलीट मैसेज की जगह लिखा हुआ दिखेगा- दिस मैसेज वॉज डिलीटेड। 
कैसे करें इस्तेमाल: आप सबसे पहले उस मैसेज पर जाएं, जिसे डिलीट करना चाहते हैं। मैसेज पर कुछ देर टैप करने पर आपको ऊपर में डिलीट का विकल्प दिखाई देगा। डिलीट वाले बटन पर टैप करें। इसके बाद आपको तीन और विकल्प दिखेंगे, डिलीट फॉर मी, कैंसल और डिलीट फॉर एवरीवन। अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो वह मैसेज सिर्फ आपके फोन से डिलीट होगा, मैसेज पाने वाले से नहीं। अगर कैंसल चुनते हैं तो कहीं से भी डिलीट नहीं होगा, लेकिन ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ चुनते हैं तो वह आपके और मैसेज रिसीव करने वाले दोनों के फोन से डिलीट हो जाएगा। यह फीचर तस्वीर, जिफ, वॉयस मैसेज आदि के साथ भी काम करेगा।