Sunday, November 5, 2017

बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें ऐसे

साभार: जागरण समाचार 

अगर अब तक आपने अपने बैंक एकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो बैंक की तरफ से एलर्ट मिलने लगे होंगे। अभी बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के दो तरीके हैं -ऑनलाइन और ऑफलाइन। 

  • ऑफलाइन में अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। जहां आपको आधारकार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके बाद बैंककर्मी आपके खाते को आधार से लिंक कर देंगे। 
  • दूसरा आप ऑनलाइन भी अपने खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक एकाउंट पर लॉग इन करें। उसके बाद आपको यहां पर आधार लिंक करने का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार नंबर लिंक करने वाला पेज खुल जाएगा। यहां आधार नंबर व मांगी गई अन्य डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार अपडेट होने का मैसेज आ जाएगा।