Sunday, November 5, 2017

ऐसे करें आधार नंबर को PAN से लिंक, 31 दिसंबर है अंतिम तिथि

अगर अब तक आपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है, तो यह बहुत जरूरी है, क्योंकि 31 दिसंबर के बाद नहीं करा पाएंगे। पैन कार्ड से आधार को लिंक करना बेहद सरल है। इसके लिए सबसे पहले ई-फाइलिंग
साइट https://incometaxindiaefiling.gov.in को ओपन करें। अगर पहली बार इस साइट पर विजिट कर रहे हैं, तो ‘Register Here’ पर क्लिक करें। फिर पैन कार्ड की डिटेल देने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड बना लें। इसके बाद लॉगइन करना होगा।
यहां नया पेज खुलेगा, इस पर आपको पैन और आधार नंबर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आधार कार्ड पर लिखे नाम के अलावा दूसरी मांगी गई डिटेल भरनी होगी। अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड में दी गई डिटेल्स एक जैसी नहीं है, तो उनमें से किसी एक में पहले आपको डिटेल्स बदलवा कर एक जैसी करानी होंगी। अगर आधार और पैन में दी गई डिटेल्स एक जैसी हैं तो आसानी से दोनों लिंक हो जाएंगे। सभी जानकारी भरने और कैप्चा कोड डालने के बाद लिंक आधार पर क्लिक करें। UIDAI से वेरिफिकेशन के बाद लिंक की पुष्टि कर दी जाएगी। आप SMS के जरिए भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए UIDPAN<10 digit="" pan=""> टाइप करने के बाद उसे 567678 या 56161 पर भेज दें।