Monday, November 20, 2017

एक गांव जहां कैबिनेट की तर्ज पर चलती है पंचायत: चंडीगढ़ की तर्ज पर हो रहे विकास कार्य

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले जाखल-कुलां मार्ग पर बसे छोटे से गांव तलवाड़ा की पंचायत बाकायदा कैबिनेट की तरह काम करती है। निर्माण कार्य, बिजली, खेल और खाद्य विभाग अलग-अलग पंचों को सौंपे गए
हैं। हर कोई अपने-अपने काम का प्रस्ताव बनाता है और उसी के अनुसार कार्य करता है। गांव में 11 वार्ड में से 10 को इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर पंच को वही जिम्मेदारी दी गई है जिसमें उसकी रुचि हो। सरपंच सुखविंद्र कौर शर्मा हर कार्य पर नजर रखती हैं और फाइल पर अंतिम मुहर वही लगाती हैं। करीब तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में शहरों कीतर्ज पर विकास कार्य कराए गए हैं। यहां चंडीगढ़ की सुकना लेक की तर्ज पर तालाब के चारों तरफ फुटपाथ बनाया गया है और कलरफुल इंटरलॉकिंग लगाई गई हैं। गांव की सरपंच सुखविंद्र कौर कहती हैं कि हमने पंचायत के हर सदस्य को साथ जोड़ा है, ताकि हर पंच अपनी जिम्मेदारी समझे। 
  • सरपंच सुखविंद्रकौर: अंतिम निर्णय इनका
  • पंच }हरबंससिंह,पम्मी कौर विभाग}मनरेगा
  • पंच }तरसेमसिंह विभाग}खेल
  • पंच }अमनदीपकौर विभाग}खाद्य-बिजली
  • पंच }हरजीवनसिंह विभाग}निर्माणकार्य
  • पंचों को जल, बिजली, विकास और खेल महकमे अलग-अलग अलॉट, फाइलों पर अंतिम मुहर लगाती हैं सरपंच
  • वार्ड 10 केपंच हरबंस सिंह 11 की पम्मी कौर पर मनरेगा की जिम्मेवारी है। मजदूरों को कार्य देना, मनरेगा काम का वितरण आदि इनके जिम्मे है। 
  • पंचायत कीबैठक में होने वाले सभी कामों प्रस्ताव पर अंतिम मुहर सरपंच सुखविंद्र कौर शर्मा लगाती हैं। जिन्हें प्रधान मंत्री के तौर पर चार्ज दिया गया है।
  • वार्ड नंबर 2 कीमहिला पंच अमनदीप कौर अपने चाचा दया सिंह के साथ वार्ड 3 की महिला पंच जसवीर कौर खान-पान संबंधी कार्य, पंचायती मोटरों की देखरेख, बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए कार्य देखती हैं।
  • वार्ड 4 पंचतरसेम सिंह 5 के पंच रविंद्र सिंह की खेलों में रूचि है। इसलिए खेलों का आयोजन कराना, बच्चों को प्रोत्साहित करने संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। 
  • वार्ड 6 के पंच नरेश कुमार टिब्बा तलवाड़ा की जिम्मेदारी लिए हैं। इस एरिया से संबंधित कोई भी काम है, वह देखते हैं। वार्ड 7 खाली पड़ा है।
  • वार्ड 1 केपंच निर्मल सिंह वार्ड नं 9 के पंच हरजीवन सिंह गांव के निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी देखते हैं। वह विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचते हैं। 
  • वार्ड 8 की पंच गगनदीप कौर उनके पति अमृत सिंह भी निर्माण कार्यों की देखरेख का काम करते हैं।
  • अगला लक्ष्य: गांवमें गरीबों के लिए एक पंचायती हॉल बनाना: सरपंचसुखविंद्र कौर के पति प्रदीप शर्मा कहते हैं फिलहाल मुख्य कार्य गांव में अनुसूचित जाति बस्ती में एक बड़े शेड का निर्माण और चारदिवारी कराना है। ताकि गांव के गरीब तबके के लोग अपने सुख-दुख के कार्यक्रम वहां कर सकें।
  • इस गांव के मेन रोड पर सुंदर पार्क बने हैं, इसमें झूले, आकर्षक पेंटिंग डिजाइनदार डस्टबिन, पत्थर की स्टाइइलिस्ट कुर्सियां, बेंच लगी हैं। दो पार्क बन चुके हैं। दो-तीन और बन रहे हैं। गांव में फिरनी पर इंटरलॉक सड़क के साथ फुटपाथ भी बनाया गया है। फुटपाथ पर खास तरह के पेड़-पौधे लगे हैं। एक तरह से चंडीगढ़ सुकना लेक वाला अहसास होता है। गांव में हर सरकारी अहम भवन जगह के लिए जो संकेतक बोर्ड लगे हैं। वह सब इंगलिश में लिखे हैं।