Monday, October 23, 2017

पहली नवंबर से हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का कैशलेस मेडिकल

साभार: जागरण समाचार 
सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर्स, ट्यूबवेल ऑपरेटर और एजुसेट चौकीदारों को सेवा के दौरान मृत्यु होने पर सरकार तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। साथ ही पहली नवंबर से कर्मचारियों के लिए कैशलेस
मेडिकल सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की बैठक में इस पर सहमति बनी। रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में गांवों में तैनात ट्यूबवेल आपरेटर को कुछ अतिरिक्त काम देकर न्यूनतम वेतन बैंक खाते में डालने और इन्हें जिला परिषद के अधीन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। यह समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके अलावा ग्रामीण सफाई कर्मियों का वेतन बैंक खातों में डालने, एनएचएम कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करके 20 दिन में सेवा उपनियम बनाने, आंगनबाड़ी कर्मियों के वेतन में 14.29 फीसद की बढ़ोतरी, बिजली बोर्ड के ड्राफ्टमैन को एसडीओ तक प्रमोशन, सरप्लस ड्राइवरों को एडजस्ट करने तथा बिजली कर्मियों की समस्याओं को सुलझाने सहित कई मांगों पर सहमति बनी है।