Sunday, October 29, 2017

ITI और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में हर माह 200 रुपए मिलेगी छात्रवृत्ति

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा राज्य के सभी आईटीआई और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 200 रुपए मासिक कर दी है। फिलहाल हर माह केवल 45 रुपए मिल रहे
थे। इसके साथ ही आवेदक छात्रों का पारिवारिक सालाना आय की सीमा भी अब 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए सालाना कर दी है। इन संस्थानों में ट्रेनिंग ले रहे सामान्य और पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान है। सभी संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।