साभार: भास्कर समाचार
यूपी में फर्जी अंकपत्रों के सहारे सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भर्ती हुए 4570 शिक्षकों को सरकार बर्खास्त कर सकती है। इन शिक्षकों ने डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से 2004-05 में बीएड की फर्जी डिग्री
हासिल की थी। एसआईटी ने जांच में खुलासा किया था कि प्रदेश में हजारों शिक्षकों ने फर्जी डिग्री दिखाकर नौकरी पाई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने बताया कि महाविद्यालयवार फर्जी छात्र-छात्राओं की नामवार सूची विभाग को मिल गई है, जिसे सभी जिलों को भेज दिया गया है।