साभार: जागरण समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर 16 सीसीटीवह कैमरे और 15 जैमर लगाए जाएंगे, जिनमें शौचालय भी शामिल
है। परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। प्रदेश के सभी 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने सोमवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि अभ्यर्थी दिसंबर में होने वाली पात्रता परीक्षा के लिए एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। आवेदन-पत्रों में त्रुटियां 11 से 12 नवंबर तक ठीक करवायी जा सकती है। आवेदनपत्र भरते समय अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर अनिवार्य रूप से भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन-पत्र को तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम पंजीकरण, द्वितीय फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान और तृतीय चरण में फीस जमा करने की ऑनलाइन सुविधा, जिसमें अभ्यर्थी किसी भी अधिकृत बैंक के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोबाइल वाले कॉलम में अपना स्वयं का अथवा ऐसा मोबाइल नंबर भरें जिस पर उन्हें सुविधापूर्वक बोर्ड की भिन्न-भिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवायी जा सके।