Tuesday, October 24, 2017

कुलदीप-दलाल पर विशेषाधिकार हनन का फैसला टला

साभार: जागरण समाचार 
कांग्रेस विधायक करण दलाल और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला अगले सत्र तक लटक गया है। सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन विशेषाधिकार समिति ने दोनों के खिलाफ
अंतिम प्रतिवेदन देने के लिए अगले सत्र की पहली बैठक तक समय मांगा है। विशेषाधिकार समिति के चेयरमैन व भाजपा के मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इसका प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई। ऐसे में विशेषाधिकार हनन मामलों में दोनों विधायकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अब अगले सत्र में ही होगी। गौरतलब है कि करण दलाल ने पिछले साल 29 अगस्त को विधानसभा में आरोप लगाया था कि फसल बीमा योजना के तहत पूरी राशि का 30 फीसद हिस्सा मंत्रियों की जेब में जाता है। इसका विरोध करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए थे।’