साभार: जागरण समाचार
इस बार प्रदेश के हजारों छात्र हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के (एचटेट) ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा से वंचित रहेंगे। इसके साथ ही उन्हें गृह जिले की बजाय पास के दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। सूत्र बताते
हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार एचटेट को लेकर कई बड़े परिवर्तन करने की तैयारी कर ली है। इसी के तहत बोर्ड प्रशासन ने इस बार सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट) नहीं कराने का फैसला किया है। पिछले एचटेट में करीब 40 हजार ने ऑनलाइन टेस्ट दिया था। इस बार सभी भावी शिक्षकों को ऑफलाइन आधारित परीक्षा ही देनी होगी। पिछले एचटेट में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने घरेलू जिलों में परीक्षा करवाने का प्रावधान किया था।