साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के स्कूलों में केबीसी की तर्ज पर कराई जा रही क्विज प्रतियोगिता के लिए तैयार किए गए सवाल-जवाब शिक्षा विभाग ने अपनी वेबसाइट से हटा लिए हैं। शिक्षा विभाग के
प्रिंसिपल सेक्रेटरी केके खंडेलवाल का कहना है कि सवालों और जवाबों को ठीक कर दोबारा अपलोड किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब एक हजार सवालों में से कई के जवाब गलत थे तो कई सियासी सवाल भी शामिल कर लिए गए थे। राजनीति से संबंधित पाॅइंट में सवाल नंबर-79 था अध्यापक भर्ती घोटाले में कौन जेल में बंद है। वहीं, इतिहास के पाॅइंट में सवाल नंबर-182 था कि हरियाणा में असहयोग आंदोलन का विरोध किसने किया। दैनिक भास्कर ने मंगलवार को प्रकाशित अंक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सवाल ही वेबसाइट से हटा लिए।