साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का परिवार फिर से सिरसा लौट आया है। डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद से ही पूरे परिवार ने सिरसा की कोठियां छोड़ दी थी और गुरुसर मोडिया स्थित डेरे में रहने लगा। वहीं से
परिवार गुरमीत से मिलने दो बार रोहतक की सुनारिया जेल भी गया। अब फिर से पूरा परिवार डेरे के शाही महल में लौट आया है।
डेरे से जुड़े सूत्रों के अनुसार परिवार दो दिन पहले ही सिरसा आया है। गुरमीत राम रहीम की माता, पत्नी, बेटा, बेटियां व दामाद सभी एक साथ सिरसा पहुंचे हैं और अभी सिरसा में ही रहने लगे हैं। परिवार कुछ दिन पहले गुरमीत से मिला था और तभी यह तय हो गया था कि परिवार फिर से सिरसा डेरे में रहेगा। गुरुसर मोडिया ही गुरमीत का पैतृक गांव है और वहीं पर डेरा सच्चा सौदा का बड़ा डेरा है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सिरसा में डेरा प्रमुख के परिवार को शाही परिवार के नाम से पुकारते हैं और शाही परिवार के लिए अलग-अलग कोठियां बनी हुई है। सर्च ऑपरेशन से पहले ही परिवार इन कोठियों को छोड़कर गुरुसर मोडिया शिफ्ट हो गया था।