उत्तर कोरिया एक बार फिर बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने को तैयार है। संभवत: यह लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण होगा। अमेरिकी खुफिया सूत्रों के अनुसार यह परीक्षण कभी भी हो सकता है। उत्तर
कोरिया की यात्र करने वाले रूसी सांसद ने चंद रोज पहले ही इस परीक्षण के आसार जताए थे। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नौसेना अभ्यास से पहले कोरियाई प्रायद्वीप का माहौल एक बार फिर से गरमा गया है। माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास से पूर्व ही उत्तर कोरिया लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करेगा जिसकी मारक क्षमता अमेरिका के अलास्का तक हो सकती है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अगले सप्ताह शुरू होने वाले नौसैनिक अभ्यास का नेतृत्व अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन करेगा। परमाणु हथियारों से लैस अमेरिकी पनडुब्बी यूएसएस मिशीगन भी शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पहुंच गई। उत्तर कोरिया मामलों के जानकार प्रोफेसर यांग मू-जिन के मुताबिक इस नौसैनिक अभ्यास के जवाब में ही उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की योजना बनाई है। अमेरिकी खुफिया तंत्र को उपग्रह से प्राप्त हुई तस्वीरों से पता लगा है कि प्योंगयांग के नजदीक उत्तर प्योनगान प्रांत में लांचर में फिट बैलेस्टिक मिसाइलों को हैंगर से बाहर लाया गया है।