साभार: भास्कर समाचार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। यह 1995 से अब तक 22 साल में चौथा मौका है जब भारतीय जमीन पर
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का फैसला आखिरी मैच में होगा। इससे पहले 1995, 1999 और 2016 में भी दोनों टीमें बराबरी की स्थिति में आखिरी मैच में गई थी। हालांकि, इसमें हर बार टीम इंडिया को ही सीरीज जीतने में सफलता मिली।
जीते तो भी नहीं बनेंगे नंबर वन: इस मैच में जीत के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ही रहेगी। अभी दक्षिण अफ्रीकी टीम 120 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है। टीम इंडिया के 119 अंक हैं। इस मैच में जीत के बाद भारत के भी 120 अंक हो जाएंगे, लेकिन दशमलव अंकों की गिनती में दक्षिण अफ्रीका ही आगे रहेगा।
10 साल बाद साल में 10 ट्रॉफी: अगर भारतीय टीम जीतती है तो यह सभी फॉर्मेट मिलाकर इस साल की टीम इंडिया की 10वीं ट्रॉफी होगी। भारत 2007 के बाद से कभी एक साल में 9 से ज्यादा सीरीज अपने नाम नहीं कर पाया है। 2007 में भारतीय टीम ने कुल 12 ट्रॉफी जीती थी।
भारतीय टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो पिछले 43 साल में यह पहला मौका होगा, जब वह लगातार सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज में विजय हासिल करेगी। भारतीय टीम अब तक दो बार लगातार छह-छह सीरीज जीत चुकी है। 2007 में और 2009 में टीम इंडिया लगातार छह-छह वनडे द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी।