Monday, October 23, 2017

दो साल बाद घर में सीरीज का पहला मैच हारी टीम इंडिया; न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट से जीती

कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में 121 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन, यह टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। ट्रेंट बोल्ट (35/4) की शानदार गेंदबाजी के बाद टॉम लाथम
(103 नाबाद) और रॉस टेलर (95) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम दो साल बाद घरेलू मैदान पर किसी वनडे सीरीज का पहला मैच हारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 11 अक्टूबर, 2015 को भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में हराया था। 
200वें वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड: 121रनों की पारी खेली विराट ने इस पारी में। यह करियर के 200वें वनडे में किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था। एबी ने अपने 200वें वनडे में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। कीवी टीम के ब्रैंडन मैकुलम (85 रन) अगले नंबर पर हैं। 
200 वनडे बाद सबसे ज्यादा शतक: 200 मैच के बाद द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के 24 शतक थे। हाशिम अमला के 158 मैच में 26 शतक हैं। वे विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।