Saturday, December 2, 2017

NHM कर्मियों को राहत, तीन फीसद और बढ़ा मानदेय

साभार: जागरण समाचार 
मानदेय बढ़वाने के लिए लगातार दबाव बनाते आ रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अनुबंधित कर्मचारियों की सरकार ने सुन ली है। सभी साढ़े बारह हजार कर्मचारियों के मानदेय में तीन फीसद की
अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा आठ फीसद तक मानदेय बढ़ाने की सिफारिश के बावजूद अक्टूबर में स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मचारियों को पांच फीसद मानदेय बढ़ाया था। शेष तीन फीसद इंक्रीमेंट पर विचार के लिए कमेटी बनाई गई थी। नियमों के मुताबिक मानदेय में हर साल न्यूनतम पांच फीसद से लेकर 20 फीसद तक बढ़ोत्तरी की जाती रही है। कुल मानदेय का 60 फीसद केंद्र और 40 फीसद राज्य सरकार देती है।
समझौता हो लागू: एनएचएम इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान सुरेंद्र गौतम ने कहा कि बीती 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ हुए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया जाना उचित नहीं है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों, सेवानियम का ड्राफ्ट जल्द उपलब्ध कराने, नियमित करने और समान काम समान वेतन जैसी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की घोषणा: इस साल ज्यादातर सरकारी विभागों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद इन कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उनके मानदेय में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। परंतु मानदेय में सिर्फ पांच फीसद बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों को झटका लगा जिसके बाद धरना-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समिति की सिफारिशों के आधार पर मानदेय में तीन फीसद अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी।