अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमाेहन सिंह की जमकर तारीफ की है। नई दिल्ली में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह मोदी को पसंद करते हैं, लेकिन मनमोहन के
बड़े प्रशंसक हैं। मोदी ब्यूरोक्रेसी का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, जबकि मनमोहन ने आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव रखी। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा और मोदी की पहली बार मुलाकात भी हुई। ओबामा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत आए ओबामा ने कहा, "मोदी का भारत के लिए एक विजन है और वे बहुत सारे क्षेत्रों में अनेक तरीकों से आधुनिकीकरण कर रहे हैं। लेकिन डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया के लिए खोलने समेत कई क्रांतिकारी कदम उठाए। 2008 के वित्तीय संकट के दुष्परिणामों से निपटने में मनमोहन ने बड़ा सहयोग दिया था। उस वक्त वो हमारे मुख्य भागीदार थे। डॉ. सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया, जबकि मोदी ने पेरिस जलवायु समझौता कराया। इन दोनों कामों के लिए साहस की जरूरत थी। दोनों ने अपने देश के लिए कड़े कदम उठाए। मैं मोदी और डॉ. सिंह की आपस में तुलना नहीं कर सकता हूं। दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। वे मेरे साथ ईमानदार एवं स्पष्टवादी थे। इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंध बहुत मजबूत हुए।' ओबामा ने यह भी कहा कि भारत को अपनी मुस्लिम आबादी का ध्यान रखना चाहिए। जो खुद को भारतीय और देश से जुड़ा महसूस करते हैं, उन्हें फलने-फूलने देना चाहिए। 2015 में बतौर राष्ट्रपति भारत के आखिरी दौरे पर उन्होंने मोदी के साथ धार्मिक सहिष्णुता की जरूरत और किसी भी पंथ को मानने के अधिकार पर बल दिया था।
मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति, जिसके पास दाल बनाने की विधि है: ओबामा ने यह बताकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान फेर दी कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिसके पास दाल बनाने की विधि है। ओबामा ने कहा, "गुरुवार रात खाने के दौरान वेटर उन्हें दाल पकाने की विधि बताने लगा। मैंने उससे कहा कि बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह दाल बनाना जानते हैं।