साभार: भास्कर समाचार
फरीदाबाद बल्लभगढ़ के मलेरना रोड स्थित निजी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा ने गुरुवार देर शाम घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र समेत 4 नाबालिग छात्रों
के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज किया है। शुक्रवार को परिजनों ने सिटी थाने के सामने शव लेकर रोड जाम करने की कोशिश की। डीसीपी विष्णु दयाल ने मौके पर पहुंच उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर इन्हें शांत किया।
आदर्श नगर निवासी राजकुमार की बेटी अंजलि मलेरना रोड स्थित नालंदा स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। मां रमेश ने बताया कि कुछ माह पहले अंजलि का सहपाठी मार्कशीट लेने के लिए भिवानी गया था। अंजलि ने भी उससे अपनी मार्कशीट लाने को कहा था। आरोप है कि इसके बाद बेटी के मोबाइल नंबर पर छात्र रोज फोन कर परेशान करने लगा। 28 नवंबर को उनकी बेटी के फोन पर काफी मिस कॉल देख पिता राजकुमार ने छात्र से फोन पर बात की तो उसने अभद्रता की। 29 नवंबर को राजकुमार ने पत्नी, बेटे बेटी के साथ स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल जितेंद्र को मामला बताया। प्रिंसिपल ने छात्र के परिजनों को स्कूल बुला लिया। आरोप है कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद प्रिंसिपल ने बेटी को स्कूल से निकालने की धमकी दी। मौके पर मौजूद आरोपी छात्र उसके 3 सहपाठियों ने छात्रा के पिता के साथ दुर्व्यवहार भी किया। गुरुवार सुबह राजकुमार बेटी को स्कूल छोड़ने पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बेटी को पढ़ाने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर बेटी ने जान दे दी।