Monday, November 20, 2017

अब 200 रुपए की डाउन पेमेंट पर मिलेगा बिजली कनेक्शन

साभार: भास्कर समाचार
प्राइवेट सेक्टर की फाइनांस कंपनियों की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए डाउन पेमेंट स्कीम लागू की है। इसके तहत अब उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए एक साथ 3-4 हजार रुपए जमा
करवाने की जरूरत नहीं है। बल्कि वे 200 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बिजली मीटर ले सकेंगे। बाकी रकम उनसे 100 से 200 रुपए की मासिक किस्तों में ली जाएगी। इससे उन पर एकसाथ बड़ा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चंड़ीगढ़ में यह स्कीम घोषित की। उनके पास बिजली महकमा भी है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल के दौरान बिजली विभाग में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इससे बिजली कंपनियों के घाटे 7 प्रतिशत तक कम हो गए है। यानि अब तक इन कंपनियों का करीब 14 हजार करोड़ रुपए का घाटा कम हुआ है। जिन गांवों में लाइन लॉसेज 20 प्रतिशत से कम है उनमें 24 घंटे बिजली देना शुरू कर दिया गया है। राज्य के चार जिलों पंचकूला, अंबाला, गुरु ग्राम और फरीदाबाद में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सीएम ने दावा किया कि अगले दो साल के दौरान पूरे हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने के वायदे को पूरा किया जाएगा।