Friday, December 1, 2017

मनोहर ने बदला हुड्डा का फैसला नौ साल बाद IGNOU सेंटर चालू होंगे हरियाणा में

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा की मनोहर सरकार ने पिछले नौ साल से सरकारी कालेजों में बंद पड़े इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के केंद्र फिर से चालू करने का अहम फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने पिछली हुड्डा सरकार
का फैसला बदलते हुए इग्नू सेंटर चालू करने के आदेश सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल को भेज दिए हैं। पिछली सरकार में 2008 में इग्नू केंद्र बंद किए गए थे। 
हरियाणा में इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय करनाल में है। इस समय करीब साढ़े 12 हजार विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की संख्या करीब पांच हजार है। इग्नू के माध्यम से जेलों में बंद तीन हजार हवालाती और कैदी भी पढ़ाई कर रहे हैं। इग्नू के इस समय 30 स्टडी सेंटर हैं, जिनमें से 12 जेलों में तथा 10 प्राइवेट व सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों व आठ कार्यक्रम स्टडी सेंटर में संचालित हैं। राज्य के हर जिलों में सरकारी कालेजों में भी इग्नू के स्टडी सेंटर चल रहे थे लेकिन वर्ष 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एक आदेश जारी कर इन सभी केंद्रों को बंद कर दिया था। इन केंद्रों को फिर से चलाने के लिए इग्नू के क्षेत्रीय सेवा प्रभाग के निदेशक डा. वेनुगोपाल रेड्डी तथा सहायक क्षेत्रीय निदेशक (करनाल) डा. धर्मपाल ने हरियाणा सरकार से बातचीत की।
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी इसमें रुचि दिखाई। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कालेजों में रविवार तथा अवकाश के दिन ही इग्नू की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। इग्नू द्वारा कार्य दिवस के दौरान सरकारी कालेजों के काम में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। कालेज प्रिंसिपल को स्टडी सेंटर के माध्यम से चलाए जाने वाले कोर्स पर निगरानी का अधिकार रहेगा।