Thursday, December 21, 2017

HTET: परीक्षा केंद्रों के वॉश रूम में भी लगेंगे जैमर

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षाएं शनिवार व रविवार को आयोजित की जाएंगी। नकल पर पाबंदी के लिए परीक्षा केंद्रों पर इस बार वॉश रूम में भी अतिरिक्त जैमर लगाया गया है। ड्यूटी पर तैनात
अधिकारी व कर्मचारी इस जैमर का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शनिवार दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी। रविवार को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 टीजीटी और दोपहर बाद 3 बजे से लेवल-1 प्राइमरी टीचर के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अन्य चेकिंग करने के अलावा मोबाइल जैमर, वीडियोग्राफी, बॉयोमीटिक हाजिरी मशीन तथा सीसीटीवी कैमरे की जांच भी अनिवार्य रूप से करनी होगी। कोई परीक्षार्थी शौचालय जाने के बहाने नकल को अंजाम न दे इसके लिए वॉशरूम में जैमर लगाया गया है।